युवा कांग्रेस के द्वारा भाजपा सरकार के विरोध में निकाली गई मशाल जुलूस यात्रा

युवा कांग्रेस के द्वारा भाजपा सरकार के विरोध में निकाली गई मशाल जुलूस यात्रा

लोरमी-छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर लोरमी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश वैष्णव के नेतृत्व में मशाल जुलूस यात्रा निकाली गई।
युवाकांग्रेसियों की मशाल जुलूस यात्रा मानस मंच से प्रारम्भ होकर फब्बारा चौक लोरमी तक पहुंची।
रैली में युवाकांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा दमनकारी नीति अपनाते हुए युवाकांग्रेस, nsui के कार्यकर्ताओं के साथ लाठीचार्ज, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा कांड में फसाकर फर्जी तरीके से जेल भेजने और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोककर बदसलूकी करने जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जलते मशाल को हाथों में लिये विरोध प्रदर्शन किया।

मशाल जुलूस यात्रा में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास, मनीष त्रिपाठी,तोरण खांडे, लखन कश्यप, सालिक बंजारे,मुन्ना ध्रुव,संदीप वैष्णव, लक्की सिन्हा,आदित्य ध्रुव ,देवा मार्को,चक्रधर यादव, शिवम यादव,देवा वैष्णव, विक्रम श्रीवास एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।