संकुल स्तरीय पालक/बालक बैठक में बच्चो को दी गई जानकारी

संकुल स्तरीय पालक/बालक बैठक में बच्चो को दी गई जानकारी

बैठक में 10 स्कूल के अध्यापक/अध्यापिका सहित 82 पालक हुऐ उपस्थित, दिऐ निर्देश
कक्षा 9 वीं की 42 छात्रो को दी गई सरस्वती सायकल योजना के तहत प्रदान किया गया सायकल

लोरमी-संकुल स्त्रोत केन्द्र तिलकपुर में शिक्षक/पालक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभापति कुलेश्वर साहू मुख्य अतिथि के आंसदी से शामिल हुऐ, विशिष्ट अतिथि के रूप में छेदीराम साहू सरपंच तिलकपुर रहे। कार्यक्रम में जिले से चयनित नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार जांगड़े पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सबसे पहले माॅं सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ सभापति कुलेश्वर साहू ने कहा कि बच्चो के सर्वागीण विकास के लिए पालको और शिक्षको को समन्वित प्रयास किया जाना जरूरी है, शिक्षक और पालक के बीच में मेहतर समन्वय, शिक्षा की गुणवत्ता एंव बच्चो का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करना चाहिऐ। पालक जैसे अपने घर में बच्चो की देखभाल करते है वैसे ही शिक्षक स्कूल में विद्यार्थीयों की देखभाल करते है। आज के समय में पालक अपने बच्चो का देखभाल घर में करते है तो शिक्षक स्कूलो में करते है। दोनो की समन्वयक से बच्चो का बेहतर विकास सुनिश्चित होता है। प्राचार्य द्वारका प्रसाद साव के द्वारा सप्ताहिक जांच परीक्षा शुरू किया गया है जो विद्यार्थीयों के लिए अच्छा पहल है। इस पहल से निश्चित की शिक्षा का स्तर सुधरेगा


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है सरपंच छेदीराम साहू ने कहा कि हमें अपने बच्चो का नियमित आकलन स्कूल में करने के साथ साथ पालक अपने घरो में भी आकलन करे ताकि उसके माध्यम से उसे स्कूल की गतिविधि एवं उनके बच्चे में पढ़ाई का स्तर पता चलेगा। तिलकपुर हाईस्कूल के प्राचार्य द्वारका प्रसाद साव ने कहा कि शिक्षा ऐसी होना चाहिऐ जो न केवल ज्ञान प्रदान करें बल्कि उन्हे अच्छा नागरिक बनाएं, उन्होने बच्चो को समय के अनुरूप चलते हुऐ कड़ी मेहनत करने की बात कही। साथ ही कहा कि बच्चो को सोशल मीडिया व मोबाईल से दूर रखने की अपील सभी पालको से की बैठक में नोडल अधिकारी के रूप में शामिल हुऐ श्री जांगड़े को बताया गया कि यह बैठक 12 बिन्दू पर अधारित है जिसमें मेरा कोना, छात्र दिनचार्य, बच्चे ने आज क्या सीखा, सच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चो की आकदमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बच्चा रहित शनिवार, जाति निवास, आमदानी प्रमाण, विद्यार्थीयों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, न्योता भोजन, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर पर्चा, विभिन्न डिजीटल प्लेट फार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालको एवं छात्रो को अवगत कराना आदि विषयों पर विभिन्न स्कूल से आऐ हुऐ शिक्षक/शिक्षिकाओं ने जानकारी दिया।
इस अवसर पर व्याख्याता युगेश कुमार तवंर, रामस्वरूप ध्रुव ,श्रीमती सपना मिश्रा, सुश्री रश्मि मरावी, शुक्रवार सिंह आरमो, घासीराम जायसवाल प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तिलकपुर, रामभरोस सिंह ठाकुर सीएस तिलकपुर, हरेंद्र जायसवाल ,रूपेश मानिकपुरी, नरेश बंजारे ,मनोज सिंह धुर्वे ,बरसाती राम यादव ,हीरालाल गुप्ता, राकेश निर्मलकर ,रामभरोस साहू, बिहारी लाल ,नर्मदा सिंह मरावी ,महाबली धुर्वे, शंकर सिंह कोलाम , दीपक बंजारे , कमल यादव आदि य महिला पालकों में सर्व श्रीमती उर्मिला गंधर्व,सुखनी यादव,पुष्पा गंधर्व ,गायत्री यादव ,कांति लहरे आदि इस बैठक की अभूतपूर्व सफलता के लिए अपना अमूल्य समय दिया।

42 बच्चो को दिया गया सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल-

संकुल स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए तिलकपुर संकुल के अंतर्गत आने वाले 10 स्कूल कि शिक्षक/शिक्षिका शामिल हुऐ वही 82 पालक की उपस्थित रही, सभी ने तिलकपुर स्कूल में पढ़ने वाले 42 छात्रा को सायकल प्रदान किया गया।

प्राचार्य ने एक पेड़ माॅ के नाम पर लगाया स्कूल परिसर में पौधा-

तिलकपुर स्कूल के प्राचार्य द्वारका प्रसाद साव के द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान एक पेड़ माॅ के नाम के तहत अपनी माॅं स्व.श्रीमती हीरामती साव के नाम पर नीम का पौधा लगाया गया।

स्कूल में प्रथम आने वाली छात्र भुवनेश्वरी को किया सम्मानित

शासकीय हाई स्कूल तिलकपुर में पढ़ने वाली छात्रा कु. भुवनेश्वरी साहू के द्वारा वर्ष 2023-24 में पूरे विद्यालय में 89. 3 प्रतिशत के साथ प्रथम आने पर उसे सम्मानित किया गया। वही बताया गया कि वर्ष 23-24 में 51 छात्रो में 17 छात्र उच्च श्रेणी से पास हुऐ है साथ ही अन्य छात्रो का भी पढ़ाई का स्तर काफी सुधरा है।